दन्तेवाड़ा

पीएम आवास करें पूर्ण - कलेक्टर
19-Aug-2025 10:07 PM
पीएम आवास करें पूर्ण - कलेक्टर

दंतेवाड़ा 19 अगस्त। जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत नें योजनाओं की जानकारी ली।

विकासखण्डवार प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत सर्वे पात्र अपात्रों की सूची, उनके पंजीयन, प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त के संबंध में अद्यतन जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने को निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने छात्रों के जाति निवास प्रमाण पत्र निर्माण के अन्तर्गत शिक्षा एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने लंबित आवेदनों के निराकरण की धीमी प्रगति पर असंतोश  जताते हुए दोनों विभागों को परस्पर समन्वय के साथ आगामी बैठक तक प्रभावी प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए।  इसके साथ ही उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं के 100 मीटर दायरे को तंबाकू फ्री जोन बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें।

उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि सुशासन तिहार 2025 के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विगत 15 मई को विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम मूलेर में औचक भ्रमण, निरीक्षण किया गया था। इसके दृष्टिगत रखते हुए यहां आयोजित हुए समाधान शिविर में प्राप्त आवेदन, विषयों के निराकरण की जानकारी से ग्रामीणजन को अवगत कराये जाने के संबंध में 20 अगस्त 2025 को दिन बुधवार को समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी विभाग अपनी आवश्यक तैयारियों के साथ अपनी उपस्थिति देगें।

रजत महोत्सव में गतिविधियां

कलेक्टर ने रजत महोत्सव छत्तीसगढ़ शासन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार शासन की उपलब्धियों एवं विकास आधारित कार्यक्रमों का श्रृंखलाबद्ध आयोजन तथा संबंधित पोर्टल में गतिविधियों को अपलोड कराने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में एजेंडा अनुसार जिले के दंतेवाड़ा वनमण्डल के अन्तर्गत बैलाडीला निक्षेप क्रमांक-10 (क्षेत्रफल 309.34 हे.) खनन पट्टे में लौह अयस्क खनन के लिये वृक्षों का पतन, नक्सल पीडि़त परिवार को मकान बनाने हेतु भूमि प्रदाय करने, श्रीमती मनकी पति स्व: मनीराम नक्सल पीडि़त के तहत नियुक्त नौकरी को वापस लेने, छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीडि़त व्यक्तियों के पुनर्वास संबंधी प्रकरणों की मासिक समीक्षा, बी.आई. ओ.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल किरंदुल परिसर में शादी और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने, प्रा.शा. बिंजाम सरपंच पारा से शिक्षक की अनुपस्थिति के संबंध में, शाला अभिलेखों में सरनेम एवं जाति सुधार करने, संलग्न शिक्षक को पदस्थ संस्था में भेजने, आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मध्यम स्कूल जावंगा में प्रवेश, पारिवारिक पेंशन के भुगतान, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष के तहत कैंप लगाकर कार्य किया जाने, 70 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा, छत्तीसगढ़ राज्य में कृषक पंजीयन, ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवा का लाभ पहुंचाने हेतु बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) सखी की नियुक्ति के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट