दन्तेवाड़ा

सूने घर से जेवर-नगदी चोरी, आरोपी गिरफ्तार
19-Aug-2025 9:49 AM
सूने घर से जेवर-नगदी चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 18 अगस्त। दंतेवाड़ा के पुलिस थाना कुआकोंडा अंतर्गत श्यामगिरी गांव में महिला के जेवर -नगदी चोरी हुई थी। उक्त मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपी युवक को रविवार को जेल भेज दिया गया।

ग्राम श्यामगिरी निवासी लक्ष्मी ताती ने थाने में लिखित आवेदन दिया था। जिसमें कहा गया था कि वह अपने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर अपने खेत में कृषि कार्य कर रही थी। इसके उपरांत शाम 5 बजे घर पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था। वहीं घर के अंदर संदूक में रखी मूल्यवान सामग्रियां नदारद थी। जिनमें दो झुमका और एक  सोने का हार शामिल था।

चोरी गई  सामान की कीमत करीब 45 हजार रुपये थी, वहीं 1000 रुपये की नगदी भी गायब थी।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय और उदित पुष्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी कुआकोंडा और साइबर सेल द्वारा मामले की गहन विवेचना की गई। पुलिस द्वारा कड़ी छानबीन के उपरांत आरोपी का पता लगाया गया।

 आरोपी अशोक भास्कर श्यामगिरी कोटवार पारा से कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो झुमका और एक हार बरामद कर लिया। इसके साथ ही 200 रुपए भी बरामद किए गए। आरोपी को रविवार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट