दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का लोहा मनवाया है। छू लो आसमान पहल के तहत जिले के सात प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने सीजीडीएमई 2025 की प्रथम चरण काउंसलिंग में शानदार सफलता हासिल करते हुए प्रतिष्ठित मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल इन छात्रों के परिवारों के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है।
इन चयनित छात्रों में समीर (गुड्डी पारा, मेटापाल) ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव में एमबीबीएस में प्रवेश पाया है। इसी प्रकार इंद्र कुमार फग्नु (लाला गुड़ा, बास्तानार) और संतोष पोडियम (चिकपाल, पर्चेली) दोनों का चयन स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर में एमबीबीएस के लिए हुआ है। इसी कॉलेज में रत्ना रामू (धुरली) ने भी अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा समेली निवासी आरती कोडोपी ने शासकीय मेडिकल कॉलेज, महासमुंद में एमबीबीएस में प्रवेश पाया है। वहीं पोटाली की दीपा मरकाम और पालनार की जाह्नवी मुड़ामी का चयन शासकीय डेंटल कॉलेज, रायपुर में बीडीएस के लिए हुआ है।
इस सफलता के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इन सातों छात्रों को उनकी मेहनत और उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता दंतेवाड़ा की नई पीढ़ी के सपनों को नई उड़ान देगी और अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी कि वे कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करें। इन छात्रों की सफलता यह साबित करती है कि संसाधनों की सीमाएं भी हौसलों के आगे मायने नहीं रखतीं।
छू लो आसमान जैसे प्रयासों ने न केवल शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा दिया है, बल्कि दूरदराज के गांवों के बच्चों में भी आत्मविश्वास जगाया है कि वे भी बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं। यह उपलब्धि दंतेवाड़ा की शिक्षा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो आने वाले वर्षों में और भी प्रेरणादायक कहानियों की नींव रखेगा।


