दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 अगस्त। वन विभाग परिसर बचेली में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद मिठाइयों का वितरण किया गया और सभी ने मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। देशभक्ति नारे लगाए गए, जिससे पूरे वातावरण में देशप्रेम की गूंज सुनाई दी।
विशेष पहल के रूप में परिसर में एक पेड़ा मां के नाम पौधारोपण किया गया। यह कदम न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि मातृ सम्मान और धरती मां के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक भी है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता केवल झंडा फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि हमें आने वाली पीढिय़ों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण भी सौंपना है।
कार्यक्रम में में वन विभाग के कर्मचारी, उनके परिजन और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इसके अलावा एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय लोक निर्माण विभाग व पुलिस थाना में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


