दन्तेवाड़ा

बीटीओए का मिला नया अध्यक्ष, मनोज सिंह की जीत, आकाश गोयल बने सचिव
16-Aug-2025 3:29 PM
बीटीओए का मिला नया अध्यक्ष, मनोज सिंह की जीत, आकाश गोयल बने सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 16 अगस्त। ट्रक मालिकों के हितों के लिए संचालित बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन (बीटीओए) के बुधवार को हुए वार्षिक चुनाव संपन्न होने के बाद देर रात आए परिणाम में एसोसिएशन केा नया अध्यक्ष मिला।

मनोज सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी उमेश सिंह को 161 मतों से हराया। मनोज को 522 मत, उमेश को 361 मत प्राप्त हुए।  चुनाव में बीटीओए के 995 में से 911 सदस्यों ने भाग लिया। सात पदों के लिए यह चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें दो पैनल, एक निर्दलीय समेत कुल 15 प्रत्याशी उम्मीदवार थे। 10 राउंड में मतगणना हुई।

सचिव पद पर आकाश गोयल, उपाध्यक्ष के दो पदों पर विजंयत गौतम व राहुल असरानी, कोषाध्यक्ष के लिए मनीष कुमार नायक, सहसचिव पद पर विश्वजीत सरकार व वैभव गौंराग साहा की जीत हुई।


अन्य पोस्ट