दन्तेवाड़ा

किरण देव दंतेवाड़ा में लहराएंगे तिरंगा
14-Aug-2025 8:47 PM
किरण देव दंतेवाड़ा में लहराएंगे तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 14 अगस्त। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के शासकीय हाई स्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जगदलपुर विधायक किरण देव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा

। इसके उपरांत परेड की सलामी ली जायेगी। इस मौके पर पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के जवानों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।


अन्य पोस्ट