दन्तेवाड़ा
बचेली /किरंदुल, 14 अगस्त। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा नगर परिवार की गरिमामय उपस्थिति में 15 अगस्त को किरंदुल में भव्य तिरंगा यात्रा एवं बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है।
यूनियन शाखा किरंदुल के सचिव एके सिंह ने बताया कि इस आयोजन में बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स, एनएमडीसी प्रबंधन, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, सीआईएसएफ, विभिन्न बैंक, विद्यालय, पोस्ट ऑफिस, उद्योग-व्यापारिक संगठन, ठेकेदार संघ, पत्रकार संघ एवं सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाएं भाग लेंगी।
रैली का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे श्रमिक सदन (इंटक भवन), बस स्टैंड किरंदुल से होगा, जिसे बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक एवं मुख्य अतिथि श्री रविंद्र नारायण हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। निर्धारित मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए रैली का समापन बस स्टैंड पर होगा। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत और नारों की गूंज माहौल को देशप्रेम से ओत-प्रोत करेंगे।


