दन्तेवाड़ा

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान में बच्चों का उत्साह चरम पर
10-Aug-2025 8:12 PM
हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान में बच्चों का उत्साह चरम पर

निबंध, चित्रकला और रंगोली स्पर्धाएं, 15 अगस्त को होगा सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 10 अगस्त। राज्य शासन और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता थीम के अंतर्गत नगर पालिका बड़े बचेली द्वारा नगर में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे  हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर के सरस्वती स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता एवं तिरंगा थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता, तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए देशभक्ति और स्वच्छता के रंग बिखेरे।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन 7 अगस्त प्रारंभ हुआ है और 15 अगस्त  को अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के साथ संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक घर तक स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम का संदेश पहुंचाना है।  कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट