दन्तेवाड़ा

हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता थीम पर बड़े बचेली में ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यक्रम
09-Aug-2025 2:46 PM
हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता थीम पर बड़े बचेली में ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 9 अगस्त। राज्य शासन के निर्देशानुसार ‘हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत बड़े बचेली नगर पालिका द्वारा स्वच्छता और रचनात्मकता को जोड़ते हुए विशेष कार्यक्रम ‘कबाड़ से जुगाड़’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर स्थित एसएलआरएम सेंटर में आयोजित हुआ, जहां स्वच्छता कार्य में जुटी स्वच्छता दीदियों ने एकत्रित सूखे कचरे से आकर्षक और उपयोगी सजावटी वस्तुएं तैयार कीं।

कचरे से तैयार इन वस्तुओं में सजावटी लाइट्स, घर की सजावट के सामान और उपयोगी घरेलू वस्तुएं शामिल थीं, जिन्हें देखकर यह साबित हुआ कि थोड़ी कल्पनाशीलता और मेहनत से बेकार समझी जाने वाली चीजों को भी खूबसूरत और काम की वस्तुओं में बदला जा सकता है।

स्वच्छता दीदियों ने इस मौके पर नगरवासियों से अपील की कि नगर को स्वच्छ रखने में सभी अपना योगदान दें, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दें, ताकि कचरे के बेहतर प्रबंधन और पुन: उपयोग को बढ़ावा मिल सके।यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता का संदेश लेकर आया, बल्कि यह भी दिखाया कि रचनात्मक सोच से पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के पुनर्चक्रण में बड़ा योगदान दिया जा सकता है।


अन्य पोस्ट