दन्तेवाड़ा
सावन के शेष दिनों में भी शिवभक्तों में दिखा उत्साह, मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 अगस्त। सावन माह अभी जारी है, भले ही इसके चारों सोमवार पूर्ण हो चुके हों, लेकिन शिवभक्ति की लहर थमी नहीं है। बुधवार को बचेली नगर के वन विभाग परिसर स्थित शिवालय में भव्य जलाभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दर्जनों कांवडि़ए वन विभाग मंदिर से पदयात्रा करते हुए नेरली झरने तक पहुँचे, जहाँ से पवित्र जल भरकर वे पुन: पैदल लौटे व जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया।
शिवलिंग पर जल के साथ-साथ दुग्ध, पंचामृत, बेलपत्र और पुष्पों से विधिवत अभिषेक किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव और ओम नम: शिवाय के जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
पूजा-अर्चना के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने पूजा में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में भक्ति, अनुशासन और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयेाजन में शामिल भक्तों की आंखों में शिवभक्ति की चमक और चेहरे पर संतोष का भाव स्पष्ट नजर आ रहा था। इस आयेाजन ने सावन की पावनता को और भी विशेष बना दिया।


