दन्तेवाड़ा

एंबुलेंस संख्याओं में हो इजाफा - चैतराम
06-Aug-2025 9:55 PM
एंबुलेंस संख्याओं में हो इजाफा - चैतराम

दंतेवाड़ा 6 अगस्त। समीक्षा बैठक के दौरान विधायक चैतराम अटामी द्वारा जिले में एंबुलेंस सेवाओं में कमी को देखते हुए अतिरिक्त एंबुलेंस की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया गया इसके साथ ही उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल, बचेली में एंबुलेंस सेवाओं में पंजीयन शुल्क में कमी, मरीजों को रायपुर रेफर करने की स्थिति में दंतेवाड़ा से रायपुर तक एंबुलेंस सेवा, छिंदनार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन जिला चिकित्सालय में सर्जन डॉक्टरों की नियुक्ति की आवश्यकता मांग की गई । उक्त मांगों क संबंध में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उचित कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक में ही स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ऑनलाइन जिले में एनीमिया मुक्त दन्तेवाड़ा अभियान का शुभारंभ भी किया गया।

 बैठक के समापन पर कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन चिकित्सा प्रदाय सेवाओं की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। आने वाले समय में हमें इसके बेहतर परिणाम मिलेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जायेगा।

 इस दौरान बैठक में अध्यक्ष सीजीएमएससी दीपक महस्के, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, महामारी नियंत्रक एसके पामभोई और जयंत नाहटा प्रमुख रुप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट