दन्तेवाड़ा

भांसी में सुंदरकांड पाठ
06-Aug-2025 9:54 PM
भांसी में सुंदरकांड पाठ

बचेली, 6 अगस्त। भांसी स्थित मनोकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व बचेली से पधारी हुई भागवत महिला मंडली ने किया, जिन्होंने संगीतमय शैली में सुंदरकांड का भावपूर्ण पाठ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भगवान शिव की विधिवत पूजा के साथ हुई। मंदिर प्रांगण जय श्री राम और बजरंगबली की जय के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और ऊर्जा से भर गया।

इस अवसर पर भांसी ग्राम की महिलाओं, श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने भारी संख्या में भागीदारी दिखाई और पूरे आयोजन में पूरे मनोयोग से उपस्थित रहे। महिला मंडली ने अनुशासित और श्रद्धा-पूर्ण वातावरण में सुंदरकांड पाठ संपन्न कराया, जिससे सभी की आस्था और भी प्रगाढ़ हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान से शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की तथा पूरे पाठ के दौरान एक दिव्य अनुभूति का अनुभव किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने भाग लिया और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। यह आयोजन सामाजिक एवं धार्मिक एकता का प्रतीक बनकर सामने आया।

 इस आयोजन की सफलता में मनोकामेश्वर महादेव मंदिर समिति, भांसी की सक्रिय भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय रही।


अन्य पोस्ट