दन्तेवाड़ा

61 लाख की साइबर ठगी, केरल से 3 गिरफ्तार
06-Aug-2025 8:17 PM
61 लाख की साइबर ठगी, केरल से 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 6 अगस्त। पुलिस ने 61 लाख रुपए की साइबर ठगी में केरल से तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना अंतर्गत हारम निवासी भूपेंद्र तेलामी ने पुलिस थाना में आवेदन दिया था। इसमें उसके साथ 61 लाख रुपय की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था।

आरोपियों द्वारा पीडि़त को झांसे में लेकर बड़ी मात्रा में नगद राशि ट्रांसफर कराए गए। आरोपियों द्वारा पीडि़त को इलेक्ट्रॉनिक कंपनी गुड गायस में घर से काम करने का झांसा दिया गया था, जिसके एवज में उसे 12 सौ रुपए प्रतिदिन कमाने का लालच दिया गया।

साइबर शाखा प्रभारी ठाकुर गौरव सिंह और गीदम पुलिस दल द्वारा गहन छानबीन की गई। पुलिस की गहन तफ्तीश से केरल  के आरोपियों की निशानदेही हुई। इनमें जिला कोझिकोड निवासी लगिथ गणेश, जितिन और यूपी कासिम शामिल थे।

थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। इसके उपरांत जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट