दन्तेवाड़ा

स्वीकृत कार्य हो गुणवत्ता से पूर्ण
06-Aug-2025 4:30 PM
स्वीकृत कार्य हो गुणवत्ता से पूर्ण

दंतेवाड़ा, 6 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी विकास विभाग की समग्र समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत ने स्वीकृत और पूर्ण कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में विभागीय मद अन्तर्गत नाबार्ड पोषित भवन निर्माण कार्य, कन्या/बालक छात्रावास, अतिरिक्त कक्ष निर्माण,बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अन्तर्गत आरसीसी स्लेब पुलिया निर्माण, छात्रावासों में वाटर कूलर प्रदाय, सीसी नाली निर्माण कार्य, मिट्टी मुरूम सडक़ निर्माण कार्य, छात्रावासों के मरम्मत रखरखाव, के अलावा डीएमएफ निधि से स्वीकृत कार्यो के संबंध में कलेक्टर द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।

   बैठक में कलेक्टर ने स्वीकृत कार्यों हेतु अग्रिम राशि जारी करने तथा पूर्ण कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही सभी निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त राजीव नाग एवं सभी जनपद पंचायत के सीईओ प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट