दन्तेवाड़ा
बालाजी मंदिर में सेवानिवृत्ति पर आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 3 अगस्त। तेलुगु सांस्कृतिक संघ द्वारा बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में सिविल विभाग के टी श्रीनिवास रामनाथ और कॉन्टेक्ट सेल विभाग के श्री साई को उनके लंबे सेवाकाल और उत्कृष्ट योगदान के लिए ससम्मान विदाई दी गई।
समारोह का संचालन करते हुए संघ के सचिव सन्मुख राव ने सबसे पहले रामनाथ का अभिनंदन किया। इसके बाद साई को भी सम्मान पत्र भेंट कर उनके सेवा भाव को सराहा गया।
मंच पर उपस्थित संघ के संरक्षक देवरायालु ने अपने उद्बोधन में दोनों अधिकारियों के कार्यों को भावुकता के साथ स्मरण किया। उन्होंने कहा कि रामनाथ और सार्इं ने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा, कार्यकुशलता और सादगी के साथ संस्थान को सेवा दी, वह अनुकरणीय है।
रामनाथ ने अपने वक्तव्य में न केवल सिविल विभाग में अपनी सेवाओं का उल्लेख किया, बल्कि बालाजी मंदिर एवं तेलुगु सांस्कृतिक भवन के निर्माण में निभाई गई भूमिका को भी साझा किया।
श्री साई ने पलवंचा से किरंदुल तक के अपने सेवा अनुभव सुनाए और बताया कि किस तरह उन्होंने अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाई और संस्था से जुड़ाव उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय रहा। कार्यक्रम के अंत में सन्मुख राव ने धन्यवाद ज्ञापन के लिए रविशंकर को आमंत्रित किया। रविशंकर ने सभी आयोजकों, सहयोगियों और समारोह को सफल बनाने वाले हर व्यक्ति के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान देवरायालु, गणपत नायडू, सन्मुख राव, पवन डोरा, नागेश्वर राव, रविशंकर, जनार्धन, त्रिनाथ, सुरेन्द्र बाबू, पंडित नरेश किल्ली, बलदेव व अन्य की मौजूदगी रही।


