दन्तेवाड़ा

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आज
02-Aug-2025 10:52 PM
प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 2 अगस्त। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त रविवार को दंतेवाड़ा जिले में किया जाएगा। परीक्षा प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जिलेभर से कुल 772 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

परीक्षा को सुचारु, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।

इस संबंध में प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं बिजली विभाग को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल तथा निरीक्षक (ऑब्जर्वर) भी नियुक्त किए गए हैं, जो परीक्षा के दौरान अनुशासन एवं निष्पक्षता बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दंतेवाड़ा (कोड 1401),शासकीय महेन्द्र कर्मा कन्या महाविद्यालय, दंतेवाड़ा (कोड 1402) तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दंतेवाड़ा (कोड 1403) शामिल हैं। परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर श्री भरतराम धुर्वे को सौंपी गई है। उन्हें इस परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री धुर्वे सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचेगें ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा।

इसके अलावा अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने एवं फुटवियर के रूप में चप्पल पहनने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कानों में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित रहेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित किया गया है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रिानिक उपकरण, इलेक्ट्रिानिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है।


अन्य पोस्ट