दन्तेवाड़ा

बीआईओएम किरंदुल एनएमडीसी में सेवानिवृत्त दो कर्मियों को दी विदाई
01-Aug-2025 10:15 PM
बीआईओएम किरंदुल एनएमडीसी में सेवानिवृत्त दो कर्मियों को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 1 अगस्त। एनएमडीसी बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स, में कार्यरत और मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक ) शाखा किरंदुल के वरिष्ठ सदस्य प्रेमलाल यादव फील्ड अटेंडेंट एवं मायाराम वरिष्ठ विद्युत कार्मिक 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर यूनियन भवन में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन इंटक यूनियन किरंदुल के तत्वावधान में यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप और सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया। समारोह में दोनों सेवानिवृत्त सदस्यों को उनके परिवार सहित आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। यूनियन की ओर से पुष्पगुच्छ, शाल, मोमेंटो, उपहार सामग्री एवं मिठाई भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया और सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

कार्यक्रम का संचालन यूनियन के कार्यालय सचिव रविश तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, विभागीय प्रतिनिधि, विभिन्न कमेटी सदस्य, ठेका श्रमिक सदस्य तथा सुरक्षा गार्ड भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट