दन्तेवाड़ा

साढ़े 7 लाख की चोरी की गाड़ी समेत 3 गिरफ्तार
25-Jul-2025 9:53 PM
साढ़े 7 लाख की चोरी की गाड़ी समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 25 जुलाई। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चोरी की दोपहिया वाहन बेचने वाले चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीन आरोपियों से चोरी की गई 5 दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया।

इस संबंध में पुलिस द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई। पुलिस को मोबाइल चेक पोस्ट जांच के दौरान चोरी का सुराग हाथ लगा। एक दोपहिया वाहन को रोकने पर वाहन का नंबर कार का नंबर रूप में सामने आया।

पुलिस नें गैरेज मालिक गुलशन नाहटा से कड़ी पूछताछ की। जिसमें खुलासा हुआ कि आरोपी हैदराबाद से चोरी की गई दो पहिया वाहनों को लाकर जिले में बेचता है।

इस कार्य में आरोपी के दो साथी भी भागीदार थे। इनमें कुशल निषाद और रिज्जु केजे शामिल है।

फर्जी वाहन नंबर - दस्तावेज बनाये

 आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर चौंकाने वाले बात सामने आई। आरोपियों द्वारा वाहन दोपहिया वाहन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे। वहीं दोपहिया में फर्जी नंबर लगाए जाते थे।

आरोपियों से एक स्प्लेंडर, दो पल्सर और दो बुलेट वाहन बरामद किए गए। जिनका बाजार मूल्य 7.5 लख रुपए आंकी गई।


अन्य पोस्ट