दन्तेवाड़ा

बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, बिजली दफ्तर घेरा
20-Jul-2025 10:01 PM
बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, बिजली दफ्तर घेरा

 राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, बिजली दाम वापसी की मांग

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 20 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश गौतम के आदेश पर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बचेली द्वारा शुक्रवार को राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में चौथी बार की गई बढ़ोतरी के विरोध में बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार ने आम जनता की जेब पर चौथी बार डाका डालते हुए बिजली दरों में अनुचित और बेतहाशा वृद्धि की है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट,गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट और किसानों के कृषि विद्युत दर में 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे आमजनता एवं किसानों को अतिरिक्त बोझ का सामना करना पड़ेगा।

इस निर्णय के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि इस मूल्य वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, जिससे आम उपभोक्ताओं और किसानों को भारी आर्थिक बोझ से राहत मिल सके।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे। जिनमें मुख्य रूप से महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, जी.एस. कुमार, उस्मान खान, कुमार स्वामी झाड़ी, अविनाश सरकार, संजीव साव, देवेंद्र नायक, अरुण मरावी, प्रताप मन्ना, अजय उइके, आनंद सिंह, बाला डाकुआ, किरण जायसवाल, रीना डाकुआ, सुशीला नियाल, सुनील गाईन, विजय भोगामी, ब्रह्म सोनानी, मंजू सरकार, रीना दुर्गा, किरण मेटा, जयन्ती खुर्रा, अनिता, तुलसी, बसंती, लक्ष्मण यादव, पर्यन्त बघेल, साहिल खान, सुमित, विजय सागर, हर्ष कुमार, पूनम, शांति, गीता, सिंधु, धीरेन्द्र, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट