दन्तेवाड़ा

सावन झूला उत्सव
18-Jul-2025 9:54 PM
सावन झूला उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 18 जुलाई। मध्यप्रदेश सांस्कृतिक विकास समिति किरंदुल की महिला मंडल द्वारा   गुरुवार को श्रावण मास के अवसर पर सावन झूला उत्सव का आयोजन छत्तीसगढिय़ा भवन में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रीमती रूपा कोचर, श्रीमती दीप्ति चैधरी तथा श्रीमती रिचा शर्मा द्वारा पूजन,  बंधन एवं दीप प्रज्वलन से की गई। यह शुभारंभ सांस्कृतिक समर्पण और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक रहा।

पूरे आयोजन की सुचारु व्यवस्था में रश्मि विश्वकर्मा, सीमा यादव और बरखा गुप्ता ने सराहनीय योगदान दिया।

 कार्यक्रम में मध्यप्रदेश परिवार की सभी बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे समारोह की रौनक और बढ़ गई।

मंच संचालन की जिम्मेदारी कुमारी अनुष्का विश्वकर्मा एवं अक्षिता मिश्रा ने बहुत ही आत्मीयता और आत्मविश्वास के साथ निभाई, जिसने समस्त दर्शकों को बांधे रखा।

इस सफल आयोजन के लिए समिति की सभी बहनों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया ।


अन्य पोस्ट