दन्तेवाड़ा

बचेली की बेटियों ने दिखाया दमखम, वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीत रचा कीर्तिमान
17-Jul-2025 2:33 PM
बचेली की बेटियों ने दिखाया दमखम, वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीत रचा कीर्तिमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 जुलाई। महिला सशक्तिकरण और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय अस्मिता खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग 1-दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन दुर्ग के महुदा झीट, पाटन में किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्यभर से कुल 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कोच नंदकिशोर साहू के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा जिले के बचेली की छह होनहार बालिकाओं ने हिस्सा लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया।

शिप्रा बिस्वास ने सीनियर वर्ग के 86 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। ऋषिका कश्यप ने जूनियर वर्ग (77 किग्रा) में रजत पदक एवं सीनियर वर्ग (77 किग्रा) में कांस्य पदक अपने नाम किए। शोभा बघेल ने सीनियर वर्ग (58 किग्रा) में कांस्य पदक हासिल किया।

यह प्रदर्शन एनएमडीसी परियोजना, बचेली नगर और दंतेवाड़ा जिले के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इस प्रतियोगिता में दीपाली सरकार, अंजली कर्मा और रिया दास ने भी बेहतर प्रदर्शन कर भविष्य की संभावनाओं को उजागर किया।

विजेता खिलाडिय़ों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इसके अलावा एनएमडीसी बचेली परियेाजना, नगर पालिका व श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट