दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 जुलाई। एनएमडीसी पॉलिटेक्निक, जावंगा और आस्था विद्या मंदिर में बस्तर अंचल के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक अहम पहल की गई। एनएमडीसी, बचेली के सीएसआर विभाग द्वारा नर्सिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें सात जिलों के योग्य युवाओं ने भाग लिया।
बीएससी नर्सिंग के लिए दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और कांकेर जिलों से तथा जीएनएम कोर्स के लिए छह जिलों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 14 जून को अखबारों में सूचना जारी होने के बाद कुल 484 योग्य छात्राओं में से 407 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।
इस परीक्षा के संचालन के लिए अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, यशोदा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, और हैदराबाद के अन्य प्रमुख संस्थानों से अनुभवी शिक्षकों की टीम आमंत्रित की गई थी
एएनएमडीसी प्रबंधन द्वारा 17 जून 2025 को प्रकाशित सूचना के अनुसार, बस्तर क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को मेडिकल कोर्स में प्रवेश दिलाने हेतु विशेष परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 149 योग्य छात्र-छात्राओं में से 126 ने भाग लिया। अपोलो यूनिवर्सिटी, चित्तूर से आई शिक्षिकाओं ने परीक्षा के उपरांत छात्रों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए दंतेवाड़ा के विधायक चैतराम अटामी परीक्षा केंद्र पहुंचे और छात्राओं को संबोधित करते हुए इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
उक्त परीक्षाओं के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं का योग्यता के अनुसार चयन किया जाएगा और मेडिकल परीक्षण उपरांत उन्हें संबंधित कॉलेजों में दाखिला दिलाया जाएगा। विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि चयनित विद्यार्थियों की सम्पूर्ण शिक्षा और अन्य व्यय एनएमडीसी द्वारा वहन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा।
इस परीक्षा आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में उप-महाप्रबंधक (कार्मिक), सीएसआर के मार्गदर्शन एवं समर्पित कर्मचारीगण की अहम भूमिका रही।


