दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल/बचेली, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के छनन संयंत्र (एसपी-1) के कर्मचारियों ने संयंत्र परिसर में विविध फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर लीची, नींबू, कटहल, नीम जैसे पौधों का रोपण किया गया।
कर्मचारियों ने केवल पौधे लगाने तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि उनकी सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया। यह भी तय किया गया कि पौधारोपण सिर्फ एक दिन का आयोजन न होकर, हर माह एक पौधा लगाने की निरंतर परंपरा के रूप में आगे बढ़ेगा।
पिछले वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू की गई यह पहल अब भी जारी है। कर्मियों का मानना है कि यदि हर शुभ अवसर पर एक पौधा लगाया जाए तो यह न सिर्फ पर्यावरण संतुलन में सहायक होगा, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक हरा-भरा भविष्य भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
छनन संयंत्र के वरिष्ठ कर्मचारी अरुण नेताम ने इस अवसर पर पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, पौधे लगाना सिर्फ शुरुआत है, असली जिम्मेदारी है उनकी देखभाल करना। हम सभी ने यह तय किया है कि हर माह पूरे संयंत्र की ओर से पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में अरुण नेताम के साथ-साथ योकेश्वर कुमार, योगेश नाग, इमरान सिद्दीकी, कैलाश कुमार, जयप्रकाश सिंह, पुष्करण साहू सहित कई अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।