दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 5 जून। जिला प्रशासन के निर्देशन में लाइवलीहुड कॉलेज, कारली में विशेष शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। इसका उद्देश्य नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ पहुंचाना था।
शिविर में विभिन्न विभागों के सहयोग से आवश्यक दस्तावेजों और योजनाओं की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, बस पास, नरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंक खाता खोलना, स्व सहायता समूह से जोडऩा, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, कौशल विकास प्रशिक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि और वन अधिकार पट्टा जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल थीं। शिविर का संचालन नोडल अधिकारी गोवर्धन प्रसाद साहू द्वारा किया गया। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर नक्सल पीडि़त परिवारों को सभी जरूरी दस्तावेज और सुविधाएं प्रदान कराई।
इसके साथ ही श्री साहू ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर हर ब्लॉक स्तर पर हर हफ्ते इस तरह के विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक नक्सल पीडि़त परिवारों को लाभ पहुंचाया जा सके और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।