दन्तेवाड़ा

नक्सल प्रभावितों को दें बेहतर सुविधा-कलेक्टर
03-Jun-2025 10:27 PM
नक्सल प्रभावितों को दें बेहतर सुविधा-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 3 जून। जिला कार्यालय जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान लक्षण पीडि़तों के पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था करने निर्देश दिए गए।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के सन्दर्भ में कहा कि ग्राम पंचायतों में अस्थाई पलायन से वापस आ चुके ग्रामीणों को भी आवास योजना के दायरे में लाने हेतु सर्वे किया जाकर उन्हें लाभान्वित करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। सभी को आवास के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।?इसके लिए अधिकारी स्वयं पंचायतों का दौरा कर हितग्राहियों की सूची का सत्यापन करें। उन्होंने आगे कहा कि जिन जनपद पंचायतों में इस कार्य में अपेक्षानुरूप प्रगति नहीं दिख रही है। उनके लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उन्होंने नक्सल प्रभावित पुनर्वास के संबंध में कहा कि प्रभावितों को इस संबंध में राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बस पास, श्रम कार्ड पंजीयन, कौशल विकास, आयुष्मान कार्ड जैसी आवश्यक सुविधाएं दिया जाना हैं। अत: इसके लिए सभी संबंधित योजनाओं से संबंधित एक ही दिन शिविर लगाए जाएं ताकि प्रभावितों को एक साथ सुविधा उपलब्ध हो सकें और उन्हें अलग-अलग दिवस न आना पड़े।

इसके साथ ही बैठक में आरएमएसए के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य, आस्था किरन्दुल की प्रगति, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर कार्य, 70 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने, नेटवर्क टावर लगाने, तालाब में मछली पालन करने हेतु मछली बीज, दाना एवं दवाई उपलब्ध कराने जैसे बिंदुओं पर कलेक्टर द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।


अन्य पोस्ट