दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 2 जून। जिला प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के वेयरहाउस की जांच सोमवार को की गई। कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
निरीक्षण का उद्देश्य ईवीएम और वीवीपेट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव एवं भंडारण प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में रखी गई मशीनों की सीलिंग, कैमरा निगरानी प्रणाली, अग्निशमन व्यवस्था तथा तैनात सुरक्षा बलों की मौजूदगी की भी जांच की गई।
इस दौरान कलेक्टर नें वेयरहाउस में मौजूद अधिकारियों से मशीनों की स्थिति, नियमित चेकअप और लॉगबुक के रखरखाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई और उनके सवालों का उत्तर भी दिया। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने बताया कि वेयरहाउस में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है और सभी मशीनें सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा, जिला कोषालय अधिकारी चमन प्रसाद जोशी और पर्यवेक्षक अधिनायक प्रमुख रूप से मौजूद थे।