दन्तेवाड़ा

सुशासन तिहार: बचेली में सौ फीसदी सफलता
31-May-2025 10:52 PM
सुशासन तिहार: बचेली में सौ फीसदी सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 31 मई। राज्य शासन के महत्वाकांक्षी अभियान सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में समाधान शिविरों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बड़े बचेली में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक क्रियान्वयन और शिकायतों का समाधान करना है।

नगर पालिका परिषद बड़े बचेली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16, 17, और 18 हेतु समाधान शिविर का शनिवार को आयोजन किया गया। इस दौरान नागरिकों द्वारा 102 आवेदन दिए गए। जिनमें मांगे और शिकायतें शामिल थीं। जिनमें सभी का समाधान किया गया। इस प्रकार से शिविर पूर्णतया सफल रहा।

गोद भराई - अन्नप्राशन

विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी द्वारा शिविर में हिस्सेदारी की गई। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूर्ण की। इसी क्रम में शिशुओं हेतु अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। विधायक द्वारा राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष नगर पालिका सतीश प्रेमचंदानी, कृष्णा राव और संतोष नेगी प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट