दन्तेवाड़ा

प्लेसमेंट कैंप 4 जून से
31-May-2025 10:50 PM
प्लेसमेंट कैंप 4 जून  से

 दंतेवाड़ा, 31 मई। सिक्युरिटी गार्ड एवं  सुपरवाइजर के पदों पर कौशल प्रशिक्षण उपरांत नियोजन किये जाने के संबंध में कैपस्टोन फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड एनएसडीसी हैदराबाद के द्वारा प्राप्त रिक्तियों ( रिक्त 500 पद केवल पुरुष) के अनुसार जनपद पंचायत गीदम में 4 जून को, कटेकल्याण में 6 जून को, कुआकोंडा में 9 जून को, तथा दंतेवाड़ा में 12 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन प्रात: 11 से शाम 3 बजे तक किया जा रहा है।

 इस संबंध में इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति, एक-सेट छायाप्रति, आधार कार्ड. दो पासपोर्ट साईज फोटो सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। यह आयोजन पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा।


अन्य पोस्ट