दन्तेवाड़ा

चावल उत्सव 2 से
31-May-2025 4:08 PM
चावल उत्सव 2 से

दंतेवाड़ा, 31 मई। दंतेवाड़ा के सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों को आगामी 3 माह, जून, जुलाई, अगस्त तक का चावल एकमुश्त प्रदाय किया जाएगा। यह चावल जून में ही शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से उठाया जा सकेगा। इस संबंध में कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं खाद्य विभाग एवं जिले के समस्त उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेताओं की बैठक ली गई। जिसमें 3 माह के भण्डारण और वितरण की समीक्षा की गई जिले में 2 जून से चावल उत्सव तथा जून का शक्कर, चना, नमक एवं गुड़ का वितरण प्रारंभ होगा। 10 जून तक समस्त राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण जिले में प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में 01 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जिसके द्वारा खाद्यान्न का सत्यापन, वितरण एवं हितग्राहियों की शंका का समाधान करते हुए बिना अवरोध के शत् प्रतिशत खाद्यान्न वितरण कराया जाएगा।

  

ज्ञात हो कि आगामी माह में 2 जून से चावल उत्सव के साथ खाद्यान्न का वितरण होना है, जिसमें जिला दंतेवाड़ा के जिला पंचायत अध्यक्ष , समस्त सदस्य, समस्त जनपद पंचायत के अध्यक्ष , सदस्य तथा समस्त नगरीय निकाय के अध्यक्ष, पार्षद एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच,पंच व अन्य जन- प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पारदर्शी ढंग से खाद्यान्न वितरण कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में कुल 82885 राशनकार्डधारी है। जिसमें 7100 एपीएल, 28136 अन्त्योदय, 47156 प्राथमिकता, 493 अन्य राशन कार्डधारक शामिल हैं। इसी प्रकार इनमें शहरी क्षेत्रों में 18541 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 64344. राशन कार्ड उपभोक्ता उक्त राशन कार्ड में 144 ग्रामीण क्षेत्र एवं 24 शहरी क्षेत्र के कुल 168 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाता है ।


अन्य पोस्ट