दन्तेवाड़ा

सुशासन तिहार: नकुलनार में 1500 शिकायतों का समाधान
27-May-2025 9:20 AM
सुशासन तिहार: नकुलनार में 1500 शिकायतों का समाधान

दंतेवाड़ा, 26 मई। जनपद पंचायत कुआकोंडा के ग्राम पंचायत नकुलनार में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें रेंगानार, गडमिरी, नकुलनार, श्यामगिरी, खुटेपाल, कुआकोंडा के ग्रामीण शामिल हुए।

समाधान शिविर में 27 विभागों से 1519 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1487 मांग व 32 शिकायत थे, जिसमें 1472 मांग तथा 32 शिकायत आवेदनों का निराकरण शिविर में किया गया तथा अन्य लंबित मांगों को शासन स्तर पर प्रेषित किया गया।

नकुलनार सुशासन तिहार कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 13 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा 7 शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाल कर प्रचार प्रसार किया गया।  इसके अलावा पीएचई विभाग द्वारा 5 ग्रामों को पीने का साफ पानी जांच मशीन किट, खाद्य विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदाय किया गया, साथ ही लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत 17 लोगों का आधार अपडेट किया गया एवं 3 नया आधार बनाने के लिए पंजीयन किया गया।

 इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को स्पेयर पंप, कृषि कार्ड 5 को दिया गया।


अन्य पोस्ट