दन्तेवाड़ा

मेटापाल समाधान शिविर में पहुंचे विधायक
23-May-2025 3:05 PM
मेटापाल समाधान शिविर में पहुंचे विधायक

दंतेवाड़ा, 23 मई। दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत मेटापाल में समाधान शिविर गुरुवार को आयोजित किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में मांगों और शिकायतों के आवेदन दिए। शिविर में विधायक दंतेवाड़ा चैतराम  अटामी द्वारा शिरकत की गई।

विधायक ने मांगों और शिकायतों के त्वरित निराकरण की निर्देश दिए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। वहीं नन्हे शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत अरविंद कुंजाम, अध्यक्ष जनपद पंचायत सुनीता भास्कर, जिला पंचायत सदस्य कमला नाग, ओजस्वी मंडावी प्रमुख रूप से मौजूद थी।

 शिविर में 287 आवेदन- समाधान शिविर में विभिन्न विभागों को कल 287 मांगे और शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश का समाधान किया गया। ग्राम पंचायत डूमाम को कंप्यूटर सेट प्रदान किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पटेल ने जानकारी में बताया कि पूर्व के शिविरों में 705 आवेदनों का निराकरण किया गया।


अन्य पोस्ट