दन्तेवाड़ा

धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान 156 गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
21-May-2025 10:51 PM
धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान 156 गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 21 मई। दंतेवाड़ा जिले के जनजाति ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत बुनियादी सुविधाएं जैसे सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं को ग्रामीणों की आवश्यकता अनुसार बेहतर स्वरूप एवं जमीनी क्रियान्वयन को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के 156 ग्राम को इस अभियान में शामिल किया गया है।

इनमें विकासखण्ड दंतेवाड़ा के 34, गीदम के 42, कटेकल्याण के 51 एवं कुआकोंडा के 29 गांव शामिल है। इन ब्लॉकों के 156 ग्रामों में शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समन्वित कार्य योजना बनाकर सभी विभागों ने कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इन गांवों में शासन की विभिन्न योजनाओं से शत-प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के लिए 15 जून से 30 जून तक धरती आबा संतृप्तिकरण शिविर लगाए जाएंगे।

इन शिविर में ग्रामीणों को 17 विभागों की योजनाओं से यथासंभव मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने 15 जून से लगने वाले संतृप्तिकरण शिविर का बेहतर एवं सुचारू क्रियान्वयन करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। साथ ही धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अपने गांवों के समग्र विकास के लिए ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होने की अपील  की है।

उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि इस अभियान के तहत गांव की स्थानीय जरूरतों के हिसाब से विकास योजनाओं को बनाने, उनका संचालन करने और उसमें आने वाली समस्याओं को नियमानुसार सुलझाने के लिए इन शिविरों में ग्रामीणों की अधिक से अधिक भागीदारी जरूरी है। अत: ग्रामीण जन इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।


अन्य पोस्ट