दन्तेवाड़ा

सीएम ने मेधावी रमशिला को खिलाई मिठाई
16-May-2025 3:34 PM
सीएम ने मेधावी रमशिला को खिलाई मिठाई

10वीं की प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 15 मई। दंतेवाड़ा जिले की कक्षा 10वीं की प्रतिभाशाली छात्रा रमशिला नाग ने प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साय ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर, मिठाई खिलाकर और स्नेहिल आशीर्वाद देकर हार्दिक बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने रमशिला की मेहनत, लगन और संघर्ष को सराहते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी ही छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।

रमशिला की यह सफलता न केवल उनके परिवार और स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे बस्तर अंचल के लिए प्रेरणा है।


अन्य पोस्ट