दन्तेवाड़ा

19 आवेदन शिकायत संबंधी व 38 मांग आधारित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 मई। सुशासन तिहार के तृतीय चरण समाधान शिविर अंतर्गत नगर पालिका बड़े बचेली के वार्ड 05 मंगल भवन में वार्ड 4, 5 में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद शामिल रहे।
वार्ड 4, 5 में 57 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 19 आवेदन शिकायत सम्बन्धी एवं 38 मांग आधारित थे, जिनका निराकरण किया गया, जिसमें नवीन राशन कार्ड, पेंशन, आधार अपडेट, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, पानी की समस्या, स्ट्रीट लाइट आदि आवेदन थे। शिविर में राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण का कार्यक्रम भी किया गया। शिविर में राजस्व विभाग, महिला बाल विकास, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय प्रशासन, कौशल विकास विभाग एवं अन्य विभाग ने अपने-अपने स्टॉल लगाए एवं योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में अध्यक्ष नगर पालिका राजू जायसवाल, उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदनी, पार्षद सलीम रजा उस्मानी, पार्षद धंसिंग नाग, पार्षद दीपक सरकार , पार्षद झीलकी नाग, पार्षद विजय भोगामी, पार्षद सुनील गाइन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पी. टी. एम. कृष्णा राव उप अभियंता संतोष नेगी एवं पालिका कर्मचारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।