दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 10 मई। मातृत्व दिवस प्रतिवर्ष 11 मई को मनाया जाता है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत गीदम के स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम को मनाए जाने वाले मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।जिसका उद्देश्य माताओं की भूमिका को सम्मानित करना और सुरक्षित मातृत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि मातृत्व दिवस तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी माताओं को सुरक्षित प्रसव के प्रति सचेत और जागरूक करना है ताकि माता और नवजात शिशु का स्वास्थ्य उत्तम रहे।
उन्होंने उपस्थितों से आग्रह किया ग्रामीणों महिलाओं को शासन द्वारा माता एवं नवजात शिशु के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी अवश्य देवें।
ताकि वे असुरक्षित प्रसव से बचे इसके अलावा शासकीय अस्पतालों में संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में गर्भावस्था के पहले तीन महीनों में पंजीकरण अनिवार्य होने, प्रत्येक गर्भवती महिला की चार बार एएनसी जांच सुनिश्चित करने, सभी महिलाएं पौष्टिक आहार और आयरन-फोलिक एसिड का नियमित सेवन, संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता, किसी भी खतरे के लक्षण पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता प्राप्त करने के बारे में विशेष जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती रक्षा मिश्रा,सुश्री संगीता देवांगन, एवं जनपद सीईओ श्री बलराम सिंह टीआरआईएफ के श्री सौरव दत्ता और सालेहिन खान प्रमुख रूप से मौजूद थे।