दन्तेवाड़ा

बच्चों को मिले सभी सुविधाएं - अध्यक्ष
10-May-2025 11:05 PM
बच्चों को मिले सभी सुविधाएं - अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 मई। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने प्रथम दंतेवाड़ा प्रवास शनिवार को किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

श्रीमती शर्मा ने सर्वप्रथम दंतेश्वरी मंदिर में बस्तर आराध्य देवी के दर्शन किए। इसके उपरांत महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बाल संरक्षण से संबंधित योजनाओं को संवेदनशीलता पूर्वक क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही और बाल संरक्षण अधिकारों को परिणामोन्मुखी बनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने आश्रम - छात्रावासों भवनों की मरम्मत के निर्देश दिए गए।

जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा मिल सके। इसके फलस्वरूप उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके। इस अवसर पर पार्वती परिहार और कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, वरुण नागेश प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट