दन्तेवाड़ा

समाधान शिविरों में अधिकांश मांगे पूर्ण
09-May-2025 10:19 PM
समाधान शिविरों में अधिकांश मांगे पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 9 मई। सुशासन तिहार के अंतिम चरण में होने वाले समाधान शिविरों के क्रम में कुआकोण्डा जनपद अंतर्गत पालनार में समाधान शिविर आयोजित किये गए। उक्त शिविर में ग्राम पालनार के साथ-साथ माहरा हाऊरनार, टिकनपाल, चोलनार एवं कलेपाल ग्रामों के बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित शिविर में प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कमल किशोर, जनपद पंचायत सीईओ दिनेश वर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदनों का तथ्यवार समाधान प्रस्तुत करते हुए उन्हें जानकारी दी गई। पालनार में 921 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 908 समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा 14 हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हें योजना से जोड़ा गया। इसके साथ ही सहकारिता विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों के क्रेडिट कार्ड बनाए गए एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसके साथ ही ग्राम गमावाड़ा में 1974 आवेदनों में से 1845 आवेदनों का मौके पर निराकरण कर हितग्राहियों को सूचित किया गया है। लंबित आवेदनों के संबंध विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि शासन द्वारा हितग्राही लक्ष्य प्राप्ति पर उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।  किसान क्रेडिट मिला

 पालनार के हितग्राही कृषक राजनाल कुंजाम पटेलपारा ने कहा कि वहां अपने सात एकड़ के भूमि में धान और सब्जी की ही खेती करता है।

 परन्तु ट्रैकर के अभाव में वह अपनी खेती को उन्नत नहीं कर पा रहा था, परन्तु अब किसान क्रेडिट के माध्यम से अब उस बैंक से लोन मिल पाएगा और ट्रेक्टर खरीदने का सपना पूरा होगा। इसके साथ उन्हें अन्य ग्रामीणों को सलाह दी की वे सुशासन तिहार शिविर में आकर अपनी मांग संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग द्वारा इस शिविर में 10 महिलाओं की गोद भराई एवं 7 बच्चों का अन्नप्राशन रस्म किया गया।

छात्रों को जाति प्रमाण पत्र

इस प्रकार गमावाड़ा में समाधान शिविर में बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनने पर उनके पालकों ने खुशी जाहिर की और शासन का आभार व्यक्त किया। यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांजनों और वरिष्ठजनों को 4 स्टिक, 03 श्रवणयंत्र,02 बैसाखी और 02 व्हीलचेयर वितरित किये गये। गाने ग्रामीणों द्वारा उपकरण वितरण पर खुशी जाहिर की गई।


अन्य पोस्ट