दन्तेवाड़ा

बारसूर डेनेक्स उत्पादन के लिए तैयार
09-May-2025 10:17 PM
बारसूर डेनेक्स उत्पादन के लिए तैयार

 दंतेवाड़ा, 9 मई। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन नगरी बारसूर में हादसे में बंद हुए डेनेक्स वस्त्र इकाई को उत्पादन हेतु तैयार किया जा चुका है।

बारसूर मेें क्षतिग्रस्त हुए डेनेक्स फैक्ट्री का पूर्ण मरम्मत कर पुन: शुभारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी, कलेक्टर कुणाल दुदावत और सीईओ जयंत नाहटा ने फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं को लगन और मेहनत से अपने कार्य को अंजाम देने का हौसला देते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और समाज के समक्ष मिसाल कायम करें। कलेक्टर ने इस दौरान महिलाओं से रूबरू होते हुए कहा कि जिला प्रशासन डेनेक्स फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं के हितों के संबंध में हर संभव प्रयास करेगा। साथ ही यहां निर्मित परिधानों की मार्केटिंग के संबंध में नये कार्ययोजना तैयार करने संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने यहां अतिरिक्त बस की आवश्यकता को देखते हुए एक बस उपलब्ध कराने पर भी सहमति दी।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इस फैक्ट्री में पुरुष परिधान ही बनाये जा रहा है। इस परिसर में 100 महिलाएं यहां कार्यरत हैं।


अन्य पोस्ट