दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा में स्विमिंग पूल शुरू
06-Mar-2024 3:50 PM
दंतेवाड़ा में स्विमिंग पूल शुरू

 विधायक चैतराम ने किया लोकार्पण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 6 मार्च।
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के पुराने विश्रामगृह स्थित स्विमिंग पूल नए स्वरूप में विगत शनिवार से आरंभ हो गया है। जिससे जिले के नागरिकों को तैराकी का आनंद मिल सकेगा।

विधायक चैतराम अटामी के द्वारा उक्त स्विमिंग पूल का शनिवार को 2024-25 के लिए शुभारंभ किया गया। इसके फलस्वरुप  तैराकी स्पर्धा में में नई प्रतिभाएं आगे आ सकेंगी। जिसमें तैराकी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक बेहतर माध्यम होता है। कोई भी व्यक्ति नगर पालिका दंतेवाड़ा में पंजीयन करवा के स्विमिंग पूल का सदस्यता ले सकते हैं। इसमें छात्र-छात्राओं के लिए सदस्यता शुल्क रियायती दर पर रखी गई है। विगत 4-5 वर्षों से स्विमिंग पुल का संचालन बंद हो गया था तथा स्विमिंग पुल का रिनोवेशन जरूरी हो गया था।

दंतेवाड़ा के नागरिकों की मांग थी की स्विमिंग पुल का संचालन प्रारंभ किया जाए। साथ ही तैराकी प्रतिस्पर्धा के लिए भी खिलाडिय़ों के बीच स्विमिंग पुल की जरूरत महसूस की जा रही थी। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इस पर संज्ञान लेते हुए स्विमिंग पुल को जल्द से जल्द नवीनीकरण करवाया।

इसके उपरांत आम जनता के लिए खोले जाने हेतु नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा को निर्देशित किया।
इसके पश्चात शनिवार को यह स्विमिंग पुल आम जनता के लिए खोल दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता,नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह और समस्त पार्षद प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट