दन्तेवाड़ा

अंगना म शिक्षा से जागरूकता
25-Mar-2022 7:42 PM
अंगना म शिक्षा से जागरूकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 25 मार्च। जिले के कस्तूरबा विद्यालय प्रांगण में अंगना म शिक्षा 2.0 मेले का आयोजन किया गया,  जिसमें 5 से 8 साल के बच्चों के साथ उनकी माताओं ने 9 काउंटर की गतिविधि को पूरा किया। इस मेले में ब्लॉक से 29 संकुल से एक-एक महिला शिक्षिका शामिल हुए और ये शिक्षिका अपने संकुल पर जाकर अपने संकुल से शिक्षकों के साथ मेले का आयोजन कर प्रशिक्षण करेंगे।

 मेले में 9 काउंटर बनाया गया, जिसमें प्रत्येक काउंटर पर अलग-अलग गतिविधियों से बच्चों को अवगत कराया गया। इस मेले में गांव की माताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया। अब ये माताएं अपने बच्चों को घर पर ही आसानी से सीखा सकते हैं। प्रशिक्षण एवं मेला का आयोजन विकासखंड ट्रेनर राजकुमारी कंवर, टाकेश्वरी गोस्वामी के द्वारा किया गया। इस मेले में जिला से सहायक परियोजना समन्वयक कमल कर्माकर, सिकंदर खान (दादा जोकाल), जिला समन्वयक चंद्रभान पाल, खंड श्रोत समन्वयक रामचंद्र नागेश, पिरामल फाउंडेशन से राधा राऊत, पीएमयू टीम से संजय पटेल मौजूद थे।


अन्य पोस्ट