दन्तेवाड़ा
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
22-Mar-2022 9:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दन्तेवाड़ा, 22 मार्च। जिला मुख्यालय में प्रति सप्ताह आयोजित समय सीमा की बैठक के पश्चात जनदर्शन में नागरिकों ने कलेक्टर दीपक सोनी से भेंटकर उन्हें अपनी समस्या और मांगों से अवगत कराया।
आवेदकों ने अपने-अपने आवेदन सौंपे। इस दौरान जमीन विवाद के सबंध में, जाति प्रमाण पत्र से सबंधित, स्थानान्तरण बाबत, न्यायालय राजस्व कार्यालय द्वारा प्रकरण पर विलंब कार्यवाही, इलाज हेतु वित्तिय सहायता इत्यादि के संबंध में आवेदन सौंप गए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित विभागों को कार्यवाही के लिए प्रेषित कर तुरंत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और अनुविभागीय अधिकारी अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


