दन्तेवाड़ा

मिशन मोड में करें काम-कलेक्टर योजनाओं की समीक्षा
16-Mar-2022 3:01 PM
मिशन मोड में करें काम-कलेक्टर योजनाओं की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 16 मार्च।
जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में कलेक्टर दीपक सोनी नें  समय-सीमा की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान लंबित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, संपर्क सेल से प्राप्त आवेदनों की के प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

पूना माड़ाकाल सेल से प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। लोक सेवा केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सुविधा का लाभ दें। नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के सभी घटकों के संबंध में समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। गौठान की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए पूर्ण रूप से संचालित एवं मल्टी एक्टिविटी सेंटर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बाड़ी विकास जैसे आय वृद्धि वाली गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत किये गए कार्यों का भुगतान समय पर हो। पात्र हितग्राहियों को नियमित रूप से पेंशन के भुगतान करने के निर्देश दिए। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की कार्य योजना की जानकारी ली साथ ही वन अधिकार पत्र, माटी कला बोर्ड के कार्यों आदि की समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री सोनी ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही हमर लैब एवं ओपीडी के संचालन के संबंध में जानकारी ली।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के उन्नयन एवं समूह जल प्रदाय योजना  नेरली,  धुरली के प्रगति के सबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नियमानुसार आवास आबंटन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है साथ ही कृषि पखवाड़ा, सुपोषण चौपाल लगाए जा रहे इसके साथ अन्य विभाग भी शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। साथ ही माटा काबुड़ी के तहत हल्बी, गोंडी बोली में बनाई गई वीडियो से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाएं। नक्सल पीडि़त परिवारो को शासकीय योजनाओं से जैसे राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जॉब कार्ड, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार इत्यादि से जोडक़र योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारियों को मैदानी स्तर पर निगरानी करने के साथ मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और अनुविभागीय अधिकारी अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट