दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 मार्च। आज महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बचेली पुलिस ने बताया कि 12 मार्च को प्रार्थिया ने थाना आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 10 मार्च की सुबह करीब 8 बजे उसका पति घर से बीजापुर काम से गया था, करीब 11 बजे उसके मोहल्ले में रहने वाला प्रताप रावत जो आये दिन मोहल्ले में गुजरने पर गंदे कमेंट करते रहता है। दस मार्च को आरोपी प्रताप रावत अचानक बाड़ी से घर में घुसा और प्रार्थिया को घूरने लगा, प्रार्थिया ने आरोपी प्रताप रावत को डांट कर भगा दिया, थोड़ी देर बाद प्रार्थिया नहाने के लिये बाथरूम गई थी तो आरोपी बाथरूम तक आया तो प्रार्थिया जोर से चिल्लाकर उसे भगाई। थोड़ी देर बाद प्रार्थिया खाना खाने लगी तो आरोपी प्रताप रावत आया और बुरी नीयत से प्रार्थिया का हाथ पकडक़र अंदर चलो 2 मिनट बात करना है कहकर बल पूर्वक जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। जिसे प्रार्थिया धक्का देकर भगाने की कोशिश की तो प्रताप रावत प्रार्थिया को गाली देते हुए तेरे पति को जान से मार दूंगा कहकर धमकी देने लगा।
आरोपी के गाली गलौज की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आये और आरोपी प्रताप रावत को समझाया, जिस पर आरोपी ने प्रार्थिया को गाली गलौज करते हुये तुझे मोहल्ले में बदनाम कर दूंगा कहकर चला गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी को बताने पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिये। पुलिस ने आरोपी प्रताप रावत (33) बचेली को 13 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया है।


