दन्तेवाड़ा

रेबीज नियंत्रण का प्रशिक्षण
13-Mar-2022 8:52 PM
रेबीज नियंत्रण का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 मार्च।
जिले में राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक का 1 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी डॉ. एस. मण्डल ने बताया कि रेबीज एक संक्रामक बीमारी है, जो मनुष्य सहित सभी प्रकार के गर्म खून वाले जीवों को प्रभावित कर सकती है। यह विकार संक्रमित जानवर की लार द्वारा प्रेषित होता है और न्यूरोट्रॉपिक लाइसिसिवर्स वायरस के कारण होता है जो लार ग्रंथियों और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है। वायरस संक्रमित पशुओं के काटने और खरोचने से मनुष्यों में फैलता है। रेबीज के नियंत्रण एवं उपचार हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में स्वास्थ्य केन्द्र में अवगत कराया।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. राजशेखर रेड्डी, एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. सीमा तिग्गा, जिला आर.एम.एन.सी.एच.ए सलाहकार डॉ. गीतृ हरित एवं जिले के समस्त ग्रामीण चिकित्सा सहायक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट