दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 12 मार्च। राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह 6 से 12 मार्च के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. गीता नेताम ने बताया कि ग्लूकोमा एवं काला मोतियाबिंद के बारे में जानकारी दी और यह संदेश दिया कि आंखों में होने वाली बीमारी को नजरअंदाज न करें, थोड़ा भी तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और डॉक्टर के बताए अनुसार इलाज करें।
आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और यदि ये ही खराब हो गया तो पूरा जीवन अंधकारमय हो जाता है।
ग्लूकोमा से होने वाले परेशानी एवं उससे बचाव के तरीके के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में नेत्र सहायक अश्वनी जायसवाल, दीप्ति टोप्पो, जिला चिकित्सालय के समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


