दन्तेवाड़ा

केन्द्रीय विद्यालय किरंदुल को मिला नव निर्मित शाला भवन
01-Mar-2022 10:06 PM
केन्द्रीय विद्यालय किरंदुल को मिला नव निर्मित शाला भवन

एनएमडीसी अधिशासी निदेशक ने किया लोकार्पण

बचेली / किरंदुल, 1 मार्च। महाशिवरात्रि पर मंगलवार को लौह नगरी किरंदुल में केन्द्रीय विद्यालय के नवीन शाला भवन का लोकार्पण एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन ने किया।

करीब 5 करोड़ 90 लाख की लागत से बने इस तीन मंजिला नवनिर्मित भवन में 35 कक्ष हैं, जिसमें 18 अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, स्टाफ रूम,  कम्यूटर लैब, मीटिंग हॉल की व्यवस्था है। विद्यालय में कुल 450 बच्चे अध्ययनरत हैं, 31 शिक्षक-शिक्षिकाएं हंै।

गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए ब्लास्टिंग रोधी व सर्वसुविधा युक्त भवन का निर्माण किया गया है। अधिशासी निदेशक ने भवन के कक्षों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लोकार्पण के दौरान प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा शांति गोविंदराजन,  इंद्रा माधव,  बीके माधव,  विनय कुमार,  वेलवंसनथम,   राजेश संधु, विनोद कश्यप, प्राचार्य बीसी द्विवेदी, ए घोष, महिला समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

नय भवन के लोकार्पण छात्रो में प्रसन्न रहे। इसके अलावा किरंदुल में इंडियन कॉफी हाउस का भी उद्घाटन किया गया।


अन्य पोस्ट