दन्तेवाड़ा

महाशिवरात्रि आज गढ़पदर शिव मंदिर में लगेगा मेला
28-Feb-2022 10:02 PM
महाशिवरात्रि आज गढ़पदर शिव मंदिर में लगेगा मेला

दंतेवाड़ा, 28 फरवरी। जिले के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व के लिए सोमवार को मंदिरों में रंग रोगन और रोशनी की व्यवस्था की गई। शिवालयों में मंगलवार को ऊं नम: शिवाय का मंत्रोच्चार गुंजायमान होगा।

कुआकोंडा के गणपति स्थित स्वयंभू शिवलिंग मंदिर में मेला का आयोजन होगा। इस दौरान भक्तजनों द्वारा विविध पूजन सामग्रियों से पूजा अर्चना की जाएगी।


अन्य पोस्ट