दन्तेवाड़ा
अंतरराष्ट्रीय कराटे में अनीता ने जीता सोना
02-Feb-2022 9:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रभारी मंत्री लखमा ने किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले में खेल प्रतिभाओं ने नियमित रूप से सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में आस्था गुरुकुल विद्यालय की छात्रा अनीता पोडिय़म ने जिले को गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि विशाखापट्टनम में आयोजित पांचवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अनीता द्वारा स्वर्ण पदक हासिल किया गया। अपनी कड़ी मेहनत से अनीता ने कराटे के महाकुंभ में दंतेवाड़ा का डंका बजाया। उसकी असाधारण उपलब्धि को जिला प्रशासन ने सराहा। गणतंत्र पर्व के दौरान प्रभारी मंत्री दंतेवाड़ा कवासी लखमा ने अनीता को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत, तूलिका कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत, आकाश छिकारा और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंदजी सिंह भी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


