दवाई, क्रीम, चरण पादुका व छतरी वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 अप्रैल। डॉ.भीमराव अंबेडकर एवं महावीर स्वामी की जयंती पर शासकीय प्राथमिक शाला कमारपारा फरसियां में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, ब्लड शुगर जांच एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती, डॉ.भीमराव अंबेडकर व महावीर स्वामी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गजानंद सोन ने बताया कि, डॉ अजय सहाय, डॉ श्याम शर्मा, डॉ प्रेमलता भारद्वाज, साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा, राजेंद्र साहू,महेश वर्मा, भूपेंद्र साहू, व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेमू नेताम की टीम रायपुर ने व डॉ.खेमेन्द्र साहू ( स्वास्तिक पैथोलॉजी नगरी ), पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, डॉ.जैन, अमित रवि दुबे पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, मीना देवी शाडिल्य सरपंच ग्राम पंचायत फरसियां, शिवदयाल साहू उपसरपंच, मोहित शाडिल्य अधिवक्ता एवं सरपंच प्रतिनिधि चंदाबाई यादव, सुभाष कश्यप वार्ड पंच, शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक शाला कमारपारा के अध्यक्ष राधिका बाई ध्रुव, के विशेष आतिथ्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, ब्लड शुगर जांच व सामाजिक सहयोग कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसमें छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अति पिछड़ी कमार जनजाति के विद्यार्थियों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाई, क्रीम, चरण पादुका व बरसात से बचने हेतु छतरी एवं किशोरी बालिकाओं में परमेश्वरी, प्रीति ध्रुव, रश्मि यादव, रिंकी व साथियों को दवाई, टॉनिक चप्पल व सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में पालक समिति के समस्त सदस्यों ने भी स्वास्थ्य जांच करवाया, इसी क्रम में पिंकी शिवराज शाह,मीना देवी शांडिल्य सरपंच, ने भी स्वास्थ्य जांच करवाई व ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन करने हेतु डॉ अजय सहाय एवं उनके पूरे रायपुर टीम, एवं आयोजनकर्ता शा. प्राथमिक शाला और शाला प्रबंधन समिति कमारपारा फरसियाँ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कमार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मीना देवी शांडिल्य सरपंच ग्राम पंचायत फरसियां ने भी ऐसे कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के सहयोग करने हेतु डॉक्टरों की टीम व शाला के शिक्षको व समिति को धन्यवाद दिया। डॉ. अजय सहाय के द्वारा उक्त अवसर पर समस्त कमार विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके जीवन शैली के संबंध में आवश्यक चर्चा कर उनका हर संभव सहयोग करने की बातें कहीं व ऐसे कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं सहयोग हेतु प्रभारी प्रधान पाठक का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मान बाई कमार के द्वारा कमार गीत प्रस्तुत कर डॉक्टरों की टीम को स्वनिर्मित टोकरी भेंट की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षक तोमल सिंह साहू ,तोषन सिन्हा अंशकालीन स्वीपर, सरोज पटेल रसोईया, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य चैतराम,मनोज कुमार नेताम, गंगाबाई, दसरी बाई एवं रईमोतिन बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नंदनी साहू , का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बुलाखू राम साहू, मोहन लाल ध्रुव, खोरबाहरीन यादव , एवं ग्राम के गणमान्य महिला व पुरुषो की उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रमो का संचालन शिक्षक गजानंद सोन के द्वारा, व समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।