अब तक 55 बार रक्तदान कर चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 जून। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धमतरी शाखा के जिला अध्यक्ष कलेक्टर पीएस एल्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर तुर्रे, जिला संगठक डाक्टर शैलेंद्र गुप्ता एवं रेडक्रॉस समिति द्वारा भखारा निवासी हरख जैन पप्पू का सम्मान किया गया।
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि हरख जैन पप्पू द्वारा सन 1999-2000 से अंचल में रक्तदान कर एवं रक्तदान की प्रेरणा का कार्य प्रारंभ किया था।तब सोशल मीडिया का दौर नहीं था। लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता कम और भ्रांतियां अधिक थी। लोगों को अपना रक्तसमूह तक नहीं मालूम रहता था। उस समय मानवहित के कार्य को अपने हाथों में लेकर जिले के अंदर और बाहर भी स्वयं रक्तदान किए,प्रेरणा दिए, रक्तसमूह प्रशिक्षण करवा लोगों को कार्ड बनावये ।
भाजयुमो के पदाधिकारी के रूप में इस प्रोजेक्ट को ही जिले में प्रारंभ कर मिशन की तरह कार्य किए। लोग उनके पास सुबह से रक्त की आवश्यकता होने पर पहुंच कर अपनी समस्या बताते थे तथा समाधान मिलता था। अपने पास उपलब्ध लिस्ट से रक्तदान के लिए निवेदन करते थे। लोगों को हर तरह से तैयार कराना चुनौती भरा काम था जिसे लोगों को समझाना और रक्तदान के लिए प्रेरणा देकर ही लोग स्वयं के रिश्तेदारों या परिचित के लिए रक्तदान के लिए हां कहते थे।
श्री जैन एक बार धमतरी के निजी अस्पताल का उदाहरण देकर बताते हैं कि स्वयं सूचना आने पर रक्तदान के लिए जनरल वार्ड पहुंचे, वहां महिला मरीज के स्वयं तीन बालिग बेटे उपस्थित थे। उन्होंने मां को ही रक्तदान नहीं किया। श्री जैन ने स्वयं रक्तदान कर उनको अपनी जिम्मेदारी के बारे में समझाया। वे समझाते हैं कि रक्तदान से स्वयं को कोई हानि नहीं होती। पीडि़त व्यक्ति को नया जीवन मिलता है।
अब तक 55 रक्तदान कर चुके पप्पू का मानना है कि ऊपर वाले ने खून के रंग में कोई भेद नहीं किया तो हम इंसान भेदभाव करने वाले कौन होते हैं। सबके लिए उपलब्ध हो जाना ही मानवता का पहला पाठ हैं। श्री जैन को इस हेतु लायंस क्लब, प्रेस क्लब, नगर पालिका धमतरी, जिला चिकित्सालय सहित अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर कबीर सेवा संस्थान के रविशंकर दास, सिविल सर्जन डॉ. यू एल कौशिक, नेत्र सहायक अधिकारी गुरुशरण साहू, पैथालॉजिस्ट कृतिका नाग, डॉ. सरिता दोषी, उमाशंकर वैद्य, लोकेश बाघमार, प्राप्ति वाशानी, ज्योति जैन, मीनल गोलछा, ज्योति लूनिया, मोना शाह, सतीश नाहर, दिलीप बडज़ात्या , सुशीला नाहर, अमृता सेंगर, गुड्डा रजक, जानकी गुप्ता, खेमचंद गोलछा, डॉ. वर्षा जैन, डॉ. अनिल, राजमल आदि उपस्थित थे।